तरैया पुलिस ने छापेमारी कर 54.33 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के उसरी गांव में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 54.33 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि गुप्ता सूचना मिली कि उसरी गांव में एक व्यक्ति अपने घर पर शराब छुपकर रखा हुआ है, तथा चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर उसरी गांव निवासी मनीष कुमार यादव के घर पर छापेमारी करने के लिए पहुचे तो पुलिस को देखते ही कुछ लोग घर के अंदर से खिड़की के रास्ते से निकलकर भागे। पुलिस बल द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन खिड़की में दरवाजा नहीं होने के कारण घर में छिपे लोग आसानी से भागने में सफल रहे। जब पुलिस द्वारा उक्त घर की तलाशी ली गई तो घर में प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखें गए शराब के बोतल रॉयल स्टेज 750 एमएल के 20 बोतल मात्रा 15 लीटर, इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल के 54 बोतल मात्रा 20.25 लीटर, एवं कॉबकैक रॉक के 106 बोतल मात्रा 19.08 लीटर विदेशी शराब पाया गया। इस प्रकार वहां से कुल 54.33 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसरी गांव निवासी भरत राय के पुत्र मनीष कुमार यादव पर प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी