कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बीएलटीएफ की आयोजित हुई बैठक
सारण/तरैया। प्रखंड के तरैया रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को कोविड-19 के टीकाकरण हेतु तैयारियों की समीक्षा के लिए बीएलटीएफ (प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स) की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर की गई तैयारियों के विषय में समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं समेकित बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका समेत टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कोविड-19 टीकाकरण संबंधित मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुरूप सफल टीकाकरण हेतु मार्गदर्शन किया गया एवं इस दिशा में हो रहे कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई गई। इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के टीकों भंडारण हेतु कोल्ड चैन गृहों एवं उपकरणों को नियमित टीकाकरण के वैक्सीनों से अलग संधारित किए जाने के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण के लिए सत्र स्थल चिन्हित किए जाने एवं इस कार्य के लिए चुनाव बूथ के अनुसार ही व्यवस्था किए जाने एवं टीकाकरण हेतु टीकाकरण दल के गठन किए जाने सहित प्रशिक्षण अनुश्रवण रिपोर्टिंग सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हेतु निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण सत्र की समाप्ति के उपरांत 17 स्थल पर टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण के विषय में चर्चा हुई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी