टूर्नामेंट के फाइनल में भटगाई की टीम ने अमनौर को 97 रनों से हराया
- टूर्नामेंट के फाइनल मैच का विधायक पुत्र ई• पीयूष रंजन ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सारण/तरैया। प्रखंड के पचरौड़ पंचायत के आकुचक गांव स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में गुरुवार को आकुचक प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब भटगाई व तारा अमनौर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन तरैया विधायक जनक सिंह के पुत्र ई• पीयूष रंजन ने फीता काटकर व टॉस कराकर किया। टॉस जीतकर भटगाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भटगाई की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने खड़ा कर दिया। वहीं अपने लक्ष्य का पीछा करने उड़ती तारा अमनौर की टीम ने मात्र 135 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार तारा अमनौर की टीम को 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वही मैच के दौरान उपस्थित दर्शकों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए विधायक पुत्र श्री रंजन ने कहा कि खेल आपसी भाई-चारे का सम्बंध है। खेल को हमेशा से ही खेल की भावना से खेलनी चाहिए। खेल में हार-जीत लगी रहती है। खेल में कोई जात-पात और उच्च-नीच नहीं होता है। सभी खिलाड़ी एक सामान होते हैं। इस मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक शक्तिमान सिंह, राजवीर संजय, अनिल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, हरि शंकर सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, अजय कुमार यादव, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, दिनेश सिंह, संजय महतो, शमशेर आलम, रमेश राउत, अमित सिंह समेत सैकड़ों खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा