देश राज्य एवं गावों का भविष्य नौजवानों के हाथ में है नौजवान ही देश के कर्ण धार है: सुधांशु रंजन
- मुखिया ने नव वर्ष पर पंचायत के युवाओ और ग्रामीणों को किया समानित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। नव वर्ष के अवसर पर प्रखण्ड के धरहरा पंचायत के शेखपुरा गांव में नव युवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम में धरहरा पंचायत के मुखिया किरण देवी के द्वारा पंचायत के सैकड़ो नौजवान युवको को ट्रैक सूट व ग्रामीण सम्मानित लोगोेेेें को गमछा के साथ फूल का माला पहनाकर सम्मानित किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सारण निकाय के एम एल सी प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने कहा कि देश राज्य एवं गावों का भविष्य नौजवानों के हाथ में है नौजवान ही देश के कर्ण धार है।मुखिया किरण देवी ने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई के साथ समाज मे अच्छी कार्य करने एवं सामाजिक सहयोग करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें सम्मानित कर एक मिसाल पेश की है।इन्होंने पंचायत के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा है।मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह ने कहा की जबतक युवाओ का सम्मान नही होगा उस गांव क्षेत्र का विकास अधूरा है।गाँव का नौजवान एक शिक्षक डॉक्टर,नेता अभिनेता बनेंगे देश के कर्णधार होंगे।उक्त मौके पर मुख्य रूप से जदयू नेता पवन सिंह, शिक्षक नरेंद्र शर्मा, सुशील सिंह, संतोष सिंह,बुलेट सिंह, बच्चा सिंह, यदुवंश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह राणा, अशोक प्रसाद, अनिल सिंह, समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी