नववर्ष के पहले दिन गर्मजोशी से किया स्वागत
- श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंच कर पूजा–अर्चना किया
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा(सारण)। नये साल के पहले दिन लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शुक्रवार को सुबह से ही लोग इष्ट मित्रों व शुभचिंतको को नववर्ष की बधाई देने में जूट गए। सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि माध्यमों से भी बधाइयों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। उधर राजनैतिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों सहित त्रिस्तरीय चुनाव के भावी प्रत्याशियों ने हुस्सेपुर, नचाप, भजौना, रामपुर विंदालाल सहित विभिन्न गांवों में लिट्टी-चोखा पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद लोगों से मिलकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देकर एक दूसरे के सुखद भविष्य की कामना की। वहीं युवाओं में नववर्ष की पार्टी मनाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।छात्र-छात्राओं व युवाओं ने बगीचों व नहर पटरी पर पिकनिक मनाया। एकमा नगर पंचायत में जरती माई, नचाप गांव में काली माई, राम जानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, खानपुर में जगदम्बा माई सहित लालपुर, गौसपुर, रसूलपुर, बिशुनपुरा, आमडाढी आदि गांवों में भी श्रद्धालुओं ने नववर्ष पर श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी