जैसा आप सोचोगे वैसा ही होगा– पुष्पराज गौतम
- जैसा आप सोचोगे वैसा ही होगा– पुष्पराज गौतम
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा के प्रचार्य पुष्पराज गौतम ने कहा कि कुदरत का यह नियम है जैसा आप सोचोगे वैसा ही होगा और होकर रहेगा। एक छोटा- सा शब्द है सांस लेकिन यह हमारे संपूर्ण जीवन का ही आधार है सांस के बिना दुनिया की तमाम वस्तुएं जड़ हो जाती है सांस मनुष्य और कुदरत की बीच की कड़ी है इंसान और कुदरत का संबंध इसी से जुड़ा हुआ है हम सारी ऊर्जा कुदरत से ग्रहण करते हैं कुदरत के पास ऊर्जा का अनंत भंडार है और हमें छूट है जितनी चाहे उर्जा हासिल कर सकते है। सफलता कोई मंजिल नहीं, सफलता में आत्मविश्वास, ऊर्जा उत्साह सृजनशीलता दूसरों से प्रेम आनंद की अनुभूति आदि सभी बातें शामिल हैयह लक्ष नहीं अपितु एक यात्रा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि