डूमाइगढ़ निवासी चिंता कुंअर को मांझी प्रखंड व्यापार मंडल का अध्यक्षा चुन गया
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड व्यापार मंडल की शनिवार को सहकारिता पदाधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में एक बैठक हुई जिसमें सर्व- सम्मति से डूमाइगढ़ निवासी चिंता कुंअर को व्यापार मंडल का अध्यक्षा चुन लिया गया। अध्यक्षा चुने जाने पर चिंता कुंअर ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं अपने कर्तव्य को जिम्मेवारी के साथ निभाने का भरोसा दिया। मौके पर पूर्व मुखिया विजय सिंह, मकेश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, उमेश सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर, विद्याशंकर सिंह आदि मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व हार्ट अटैक आने के बाद मांझी व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिसके बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा