विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को पुलिस ने लिया कब्जे मे
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के जंजौली पंचायत के बली बिशुनपुरा नोनिया टोली गांव में रविवार की सुबह परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने विवाहिता का शव अपने कब्जे में ले लिया।मृतक की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी सुनील महतो की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई। वह मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत के सरदारगंज गांव निवासी विश्वनाथ महंतों की पुत्री हैं उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी और उसको एक छोटा सा लड़का हैं। मामला है कि सरदारगंज गांव निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री की शादी बली बिशुनपुरा गांव निवासी गुलाब महंतों के पुत्र सुनील महतो के साथ पांच साल पहले हुई थी। पहले भी लडके के परिजन द्वारा विवाहिता से दहेज में सोने की सिकड़ी के लिए मारपीट की जाती थी जिसमें पंचायती और थाना पुलिस भी हुई पर लड़के के परिजनों के व्यवहार मे कोई परिवर्तन नहीं आया। रविवार की सुबह गांव के मुखिया द्वारा उसके मरने की सूचना दी गई। वही परिजनो द्वारा थाना पुलिस में आवेदन दिया जिसमें ससुर और पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार ओपी यादव ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा