कृषि इनपुट अनुदान आवेदनों का हुआ सत्यापन
के सिंह सेंगर की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज़।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही इनपुट सब्सिडी के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदनों के सत्यापन हेतु कैंप लगा जिसमें लोगों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में दिए गए विवरणों की जांच कर किया गया एवं कागजातों को सत्यापित किया गया।
इस संबंध में कृषि समन्वयक डॉक्टर अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि कृषि इनपुट अनुदान आवेदन के लिए दिसंबर में 2 तारीख से 23 तारीख तक की तिथि निर्धारित की गई थी एवं इस अवधि के दौरान जितने भी किसानों ने आवेदन किया था उनके आवेदनों की जांच के लिए यह कैंप लगाया गया है एवं जांच उपरांत इन आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया पोखरेड़ा पंचायत में इन आवेदनों की जांच के लिए शनिवार को लगे कैंप में कुल 495 आवेदनों का सत्यापन किया गया एवं बाकी बचे किसानों के लिए रविवार को भी कैंप लगाकर आवेदनों की जांच की जाएगी एवं योजना के लिए आवेदन किए हुए लोगों के कागजातों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो बाहर में हुई फसलों की क्षति के लिए बिहार सरकार द्वारा इनपुट सब्सिडी के रूप में खरीफ मौसम के फसलों के लिए सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर निर्धारित दर पर अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए एवं न्यूनतम ₹1000 की सहायता राशि दी जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे एवं जांच के बाद किसानों के खाते में इस राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
पोखरेड़ा ग्राम पंचायत भवन के बगल में स्थित चबूतरे के पास लगे इस कैंप में आवेदनों की सत्यापन के मौके पर पोखरेड़ा पंचायत के किसान सलाहकार अजीत राम मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष भिखारी राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, चंदन कुमार यादव शत्रुघ्न नारायण सिंह बच्चा राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा