जदयू के जिला सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे अल्ताफ़ आलम राजू
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव भृगुनाथ महतो (60 वर्षीय) का निधन उनके पैतृक आवास बनियापुर प्रखंड के सरेया गांव में रविवार की अहले सुबह हृदयगति रुकने से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव सहित आसपास का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंच स्थानीय मुखिया समीना देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महतो जीवनभर समाज के कमजोर,गरीब, असहाय लोगों की आवाज बुलंद करने के साथ- साथ उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। वही जदयू जिलाध्यक्ष सह मढ़ौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ़ आलम राजू, वीआईपी नेता वीरेंद्र कुमार ओझा,वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव सह मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने भी श्री महतों के आवास पर पहुँच उनके कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हें कर्मठ,जुझारू और स्वच्छ व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और संयम बनाये रखने का अनुरोध किया।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण पटेल,धर्मेन्द्र बैठा,मोती महतो,राजू कुमार,अखिलेश शुक्ला, बीरेन्द्र पाण्डेय, रामप्रसाद साह, दयाशंकर साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा