लोक महाविद्यालय हाफिजपुर महाविद्यालय के भूमि दानदाता का 90 वर्ष की उम्र में निधन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के भूमि दानदाता व धनेश छपरा गांव निवासी रामपुकार राय(90 वर्षीय) का निधन हो गया। वे महाविद्यालय के शाशी निकाय के पूर्व अध्यक्ष स्व: जमदार राय के अनुज बताए जाते है। महाविद्यालय के कर्मियों ने बताया कि तत्कालिक विधायक और लोक महाविद्यालय के संस्थापक सचिव रामाकांत पांडेय के आग्रह पर 17 जनवरी 1979 को महाविद्यालय के लिये अपने परिवार से भूमि दान करवाये थे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिये महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही गहरी संवेदना व्यक्त की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा