स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए खेल की गतिविधियां जरूरी: सुधांशु रंजन
- सुधांशू रंजन ने किया फाइनल मैच का उद्घाटन
- वार्ड पार्षद प्रत्याशी ने सुधांशु रंजन को शॉल भेट कर किया सम्मानित
- MPL पर सुपर लायंस का कब्जा
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। दलन सिंह उच्च विद्यालय के ग्राउंड में सुपर लायंस vs स्टार सुपर टाइगर्स के बीच खेला जा क्रिकेट मैच का उद्घाटन सारण विधान परिषद निकाय के प्रत्याशी श्री सुधांशु रंजन ने किया। उन्होंने खेल मैदान पर काफी उत्साह से ओत-प्रोत खिलाड़ियों एवं दर्शक दीर्घा मैं मौजूद काफी संख्या में क्रिकेट का आन्नद लेने आये आस- पास के क्रिकेट प्रेमियों को कहां की शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। यह उनके और उनके जीवन के लिए बहुत मायने रखती है।
खेल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर रखता है। खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है। नाम, प्रसिद्धी, और पैसा प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। इसी तरह से, स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए, सभी को किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि में अवश्य शामिल होना चाहिए, जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है।
वहीं खेल की बात करे तो सुपर स्टार लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में बबलू के घातक गेंदबाजी की वजह से 87 रन ही बना पाए जबकि जवाब में सुपर स्टार टाइगर्स ने निर्धारित 12 से पहले ही यानी 9.5 ओवर में ही मुन्ना व आलोक की घातक गेंदबाजी की वजह से मात्र 43 रन पर ही दस विकेट खो दिए। इस प्रकार लायंस ने 44 रन ये मैच लिया। हरफनमौला प्रदर्शन से आलोक को मैन ऑफ मैच जबकि मैन ऑफ द सीरीज बुलेट, बेस्ट बल्लेबाज कान्हा, बेस्ट बॉलर मुन्ना, बेस्ट फील्डर बबलू को मनोज सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अनिल सिंह, श्री भृगु नाथ सिंह, तिमान खान, इकराम खान व कौरु धौरु पंचायत के मुखिया व मैच के खशुशी मेहमान उदय शंकर सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन वशीर अहमद “बबलू” ने किया। इस बीच मांझी के वरिष्ठ खिलाड़ी वशीर अहमद “बबलू” और मो०असलम ने शॉल से सम्मानित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा