समारोह में वार्ड सदस्यों ने सुधांशु रंजन को किया सम्मानित
- महिलाओं के बीच कम्बल बांटी
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। बिहार विधान परिषद सारण स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर युवा समाजसेवी व प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने अपना जनसम्पर्क अभियान नये साल में तेज कर दिया है। सोमवार को जलालपुर प्रखण्ड के देवरिया गाँव स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री रंजन का एक समारोह आयोजित कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उद्धव यादव ने किया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में सुधांशु रंजन ने कहा कि मतदाता हमारे भगवान हैं। जिनसे कभी मुँह नही मोड़ा जाता है। हम विजयी होंगे तो अपने प्रतिनिधित्व में वादा नहीं, विकास करेंगे। सम्बोधन के क्रम में गरीब व असहाय महिलाएं भी बैठी नजर आयीं। उन्होंने अपना सम्बोधन अधूरा छोड़ महिलाओं के बीच पहुँच कर उन्हें ठंड से बचाव हेतु कम्बल प्रदान किया। कार्यक्रम को दरोगा यादव, मनु पांडेय, मनीष सिंह, नागेन्द्र यादव, राजीव गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा