ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के लिए जेपीयू के सीनेट हॉल का बदला कलेवर
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा 6ठे दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की टीम जेपीयू के कुलपति डॉफारूक अली की अध्यक्षता में अपने कार्य पर लगी हुई है । इस तैयारी के मद्देनजर जेपीयू के सीनेट हॉल के सौंदर्यीकरण करते हुए उसके कलेवर को बिल्कुल बदल दिया गया है। बताते चलें कि सीनेट हॉल में पहले मंच काफी नीचे के तरफ था और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था इस प्रकार की गई थी कि मंच के तरफ देखने के लिए सिर घुमाना पड़ता था। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के द्वारा बिल्डिंग कमेटी एवं सिंडीकेट से पास कराने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल के मंच को ऊंचा कराया गया एवं बैठने की व्यवस्था को भी ठीक किया गया। ताकि कुर्सियों पर बैठने पर लोगों को मंच के तरफ देखने के लिए अपने सिर को घुमाना नहीं पड़ेगा। जिसके चलते सीनेट हॉल का आकर्षण काफी बढ़ गया।
अभी भी इस हॉल तैयारी पूर्ण नहीं हो पाई है इसको तैयार करने के लिए कुर्सी , प्रोजेक्टर तथा स्थायी कैमरे की व्यवस्था अभी बाकी है। पदाधिकारियों की मानें तो दीक्षांत समारोह के पहले यह सभी तैयारियां पूर्ण हो जाएगी। बताते चलें कि सोमवार के दिन जैसे ही विश्वविद्यालय खुला कुलपति डॉ फारूक अली ने दीक्षांत समारोह की तैयारी का जायजा लिए एवं सभी कार्यों के लिए पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। सीनेट हॉल के निरीक्षण के दौरान एके त्रिपाठी, प्रोफेसर हरीश चंद्र , परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह, अभियंता प्रमोद कुमार, कनीय अभियंता सरफुद्दीन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा