स्नातकोत्तर सत्र 2017- 19 के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा स्नातकोत्तर सत्र 2017 – 19 के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । उक्त बातों का पत्र निर्गत करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा को चार ग्रुपों में बांटा गया है । यह परीक्षा 5 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी । दो पालियों में होने वाली परीक्षा की प्रथम पाली 9:30 सुबह से 12:30 अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1:30 अपराह्न से 4:30 अपराह्न तक संपन्न होगी। सभी विषयों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में गणित ,अंग्रेजी, कॉमर्स और फिलासफी को रखा गया है वही ग्रुप बी में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अर्थशास्त्र, पॉलीटिकल साइंस, हिस्ट्री , ग्रुप सी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, भूगोल एवं होम साइंस तथा ग्रुप डी में जूलॉजी, बॉटनी और साइकोलॉजी की परीक्षा होगी। उक्त सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा का केंद्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस का साइंस ब्लॉक बनाया गया है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1235 है जिसमें यह ग्रुप में 315,ग्रुप बी में 299, सी में 324 तथा डी ग्रुप में 297 परीक्षार्थी है। ग्रुप ए एवं सी के परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रथम पाली में होगी तथा ग्रुप बी एवं डी के परीक्षार्थियों की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा