कोरोना नियम के बीच शुरू हुआ माध्यमिक स्कूलों में पठन-पाठन
बनियापुर(सारण)।प्रखंड के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से कक्षा 09-12 तक की क्लास शुरू हो गई। कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च के अंतिम सप्ताह से ही स्कूल बंद पड़े थे। लगभग दस महीने बाद सोमवार को स्कूल परिसर छात्र/छात्राओं की चहलकदमी से गुलजार दिखा।एनएच 331 के बगल में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के एचएम राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रथम दिन 50 प्रतिशत छात्रों को ही विद्यालय बुलाया गया था। जबकि शेष छात्रों को अगले दिन बुलाई जाएगी। जहाँ समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई।
सभी बच्चों के बीच मॉस्क का भी वितरण किया गया। हालांकि प्रथम दिन उपस्थिति महज 30 प्रतिशत ही रही। सभी बच्चों को पठन-पाठन गतिविधि का पूरा-पूरा लाभ मिल सके को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अलग-अलग दिन के लिये अलग-अलग छात्रों को विद्यालय बुलाने की बात बताई गई। हालांकि अभिभावकों ने बातचीत के क्रम में बताया कि व्यवस्थित रूप से पूर्व की भांति वर्ग संचालन में अभी समय लगेगा।बहरहाल वर्ग संचालन प्रारंभ होने से छात्र और शिक्षकगण काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा