गुजरात में रह कर अपने परिवार का गुजारा भत्ता चलाने वाले युवक का बिजली की चपेट में से हुई मौत
- युवक मुम्बई की कंपनी में वाटर ड्राइविंग का करता था काम
- युवक का शव गाँव पहुँचते ही आसपास का माहौल गमगीन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जीविकोपार्जन के लिये अन्य प्रदेश में रहकर काम कर रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नाड़ा गांव का है। गांव में युवक का शव पहुँचते ही परिवार सहित आसपास का माहौल गमगीन हो गया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविन्द्र सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुजरात के अहमदाबाद में रहकर मुम्बई द्वारा स्थापित एक कंपनी में वाटर ड्राइविंग का काम करता था। जहाँ पंप लगाने के क्रम में बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दम तोड़ दिया। घटना गत शनिवार की बताई जाती है। जिसके बाद रविवार की देर शाम युवक का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव पिठौरी पहुँच। परिजनों की चीख-पुकार और करुण- क्रंदन से घर सहित पूरे गांव का माहौल मातम में बदल गया। घटना के बाद से माता- पिता का रो- रो कर बुरा हाल है।
परिवार का कमाऊ सदस्य था, मृतक
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का युवक था। जो तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। साथ ही परिवार का कमाऊ सदस्य था। जिसकी आमदनी से परिवार का भरण- पोषण चलता था। बड़े भाई धूमन सिंह और छोटे भाई भी रोहित के गम में बेसुध है। आस-पड़ोस के लोगों पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में जुटे रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा