दिघवारा सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
दिघवारा/सारण (मनीन्द्र नाथ सिंह)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया। अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए वेटिंग रूम एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने, प्रत्येक महीने की 4 तारीख को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन करने, पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पद पर अवैतनिक पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने, सभी जीएनएम द्वारा भी दवा वितरण करने, स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर मन्नान अंसारी एवं डॉ जयप्रकाश को विशेष परिस्थिति में अवैतनिक रूप से कार्य करने हेतु बुलाने आदि पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ रोशन कुमार, सचिव डॉ सुरेश कुमार, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, डॉ मन्नान अंसारी, रविंद्र कुमार सिंह, राणा अखिलेश परमार, मनिंद्र नाथ सिंह, श्रीमती पूनम सिन्हा, कविता कुमारी, डॉ राधा शरण प्रसाद, डॉ अमित कुमार, एहसान उल हक, रणविजय सिंह, सुकेश कुमार एपीडब्ल्यू, राजीव रंजन- स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रियंका कुमारी आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा