युवा ब्राह्मण चेतना मंच की बैठक आयोजित
छपरा (सारण)। युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण जिला की एक बैठक स्थानीय बिचला तेलपा पुलिस लाइन के पास पंडित संजय पाठक के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 जनवरी को होने वाले व्रत निर्णय संबंधी विप्र विद्वत मंडल की संगोष्ठी पर चर्चा की गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्वानों की सूची तैयार कर उन्हें निमंत्रित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही संदिग्ध व्रतों की सूची तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो विमलेश तिवारी ने किया। संचालन विद्वत मंडल सभा संयोजक आचार्य पंडित रंगनाथ तिवारी ने किया बैठक में सारण प्रमंडलीय प्रभारी पंडित अंजनी कुमार मिश्र, जिला प्रभारी पंडित संजय पाठक, पंडित चंद्र शेखर पांडे तथा आचार्य हरे राम शास्त्री, पंडित अमरेंद्र ओझा उर्फ पिंटू, पंडित निलेश गिरी, आचार्य सोनू मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा, पंडित अनिल कुमार मिश्रा, पंडित नरेंद्र कुमार पांडेय, गिरि बाबा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा