छपरा नगर निगम की बैठक वाद विवादों के बीच हुई सम्पन्न
छपरा (मनोरंजन पाठक)। छपरा नगर निगम के सभागार में नगर निगम की महापौर सुनीता देवी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बताते चलें कि नगर निगम की इस बैठक में बिभिन्य मुद्दों को लेकर जोरदार बहस हुई,श। जिसमे मुख्यतः शहर के विभिन्न चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त एवम नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में बिहार सरकार की चल रही नल जल योजना जो अबतक सही मायने में देखे तो धरातल पर काम नही कर रही है। सभी वार्डो में लगे जल की पाइप टूट फुट जाने से लोगो को सुद्ध पानी नही मिल पा रहा है। जिससे नाराज वार्ड पार्षदों ने बैठक में कार्यपालक अभियंताओं के खिलाफ हल्ला बोला। वहीं शहर में एक सबसे बड़ी पुरानी समस्या जाम एवं अतिक्रमण है जिससे निजात पाने के लिए भी बैठक में पार्षदों ने मुद्दे को उठाया। अगर शहर भर से बिभिन्य चौक चौराहों से अतिक्रमण को हटा दिया जाय तो शहर में लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगा। वहीं इस संदर्भ में पत्रकारो से बात करते हुए नगर निगम की महापौर सुनीता देवी ने कहा इससे संबंधित विभाग से 15 दिनों का समय दिया गया है। अगर इस तय समय मे जबाब नही देते है तो उन अधिकारियो के खिलाफ़ पत्र लिखकर सरकार तक भेजा जाएगा। वहीं बताते चलें कि 5 जनवरी से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक टीम गठित की जा रही है जो अतिक्रमण मुक्त छपरा शहर कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा