सभागार का अंचलाधिकारी ने किया उद्घाटन
- पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं: सीओ
संजय सिंह सेंगर । राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के गंडार गांव स्थित दोस्ताना मार्केट में सोमवार को न्यूज 4 बिहार के जिला स्तरीय सभागार का उद्घाटन हुआ। सभागार का उद्घाटन मुख्य अतिथि तरैया अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता का न्यूज 4 बिहार के सारण ब्यूरोचीफ चंदन कुमार चंचल व उनकी पूरी टीम ने जोरदार स्वागत किया। सभागार के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अंचलाधिकारी सुश्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं। समाज निर्माण में और सामाजिक सौहार्द्र बनाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। साथ ही साथ समाज के अनछुई मुद्दों व सामाजिक समस्याओं को उजागर कर वहां तक सम्बंधित लोगों का ध्यान आकृष्ट कराना आप सभी का दायित्व है। उन्होंने न्यूज़ 4 बिहार के पूरे टीम को साधुवाद दिया और कहा कि आप सभी बिना किसी भेदभाव और द्वेष के समाचार को प्रकाशित करें और चौथे स्तंभ के कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एनके नवल ने न्यूज़ 4 बिहार की पूरी टीम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी पत्रकार ऊर्जावान हैं और बिना देरी किए किसी भी समस्यात्मक पहलू हो उजागर कर उसका निदान कराते हैं। उन्होंने दो तीन उदाहरण देकर बताया कि न्यूज़ 4 बिहार की टीम क्षेत्र में काफी सक्रिय है और इसका प्रतिफल भी दिख रहा है। उन्होंने पत्रकार साथियों को उनके दायित्वों का भान कराते हुए वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौती को भी बताया तथा पत्रकारिता के टिप्स दिए। वहीं पत्रकार रंजन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में चौथे जनरेशन के रूप में वेब पोर्टल की भूमिका काफी बढ़ गई है और इसको अधिकतर लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष खबरों की संख्या को लेकर पाबंदी रहती है जिससे समाज के छोटे-छोटे समस्या अनछुए रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में वेब पोर्टल एक कारगर माध्यम के रूप में काम करना प्रारंभ किया है और देश दुनिया में सबसे अधिक वेब पोर्टल को देखने और चाहने वाले लोग लोगों की संख्या बढ़ी है। इस परिस्थिति में वेब पोर्टल की जिम्मेदारी बढ़ने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने वेब पोर्टल की खबरों को पसंद करना शुरू किया है। ऐसे में वेब पोर्टल के पत्रकारों की भी जिम्मेदारी उसी अनुपात में बढ़ी है। उन्होंने पत्रकार साथियों को सलाह देते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखते हुए तथा अपनी गरिमा को बचाते हुए आज के परिवेश में हमें काम करना है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को कई गणमान्य लोग यथा डॉक्टर वकील राय, एलआईसी अभिकर्ता व दोस्ताना मार्केट के मालिक रमेश राय समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। इसके पूर्व न्यूज़ 4 बिहार के आयोजक द्वारा मौके पर उपस्थित तरैया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष मो. जफरुद्दीन, इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, गौरा ओपी थानाध्यक्ष केडी यादव व अन्य को सम्मानित किया गया। मौके पर फला फलां उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा