132 दिव्यांगजनों के बीच सांसद सीग्रीवाल ने सहायक उपकरण का वितरण किया
मांझी/दाउदपुर (सारण)। समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कार्यरत एलिम्को के द्वारा एडिप योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मांझी प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से चयनित 132 लाभार्थियों के बीच महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के हाथों 11 लाख 18 हजार रुपये 201 सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किये गए। जिनमें 105 ट्राई साइकिल, 12 फोल्डिंग व्हील चेयर, 16 कान की मशीन, 60 बैशाखी, 2 स्मार्ट केन, 1 सीपी चेयर, 4 वाकिंग सटीक, 1 एमएसआईडी किट शामिल हैं। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि अब तक पढ़ाई करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं व व्यवसायियों को आने-जाने के लिए स्कूटर भी प्रदान किये गए हैं। आगे भी वैसे चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटर प्रदान किया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार समाज के सभी लोगों की सहायता व उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रही है। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से सरकार के गाइड लाइन का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने बताया भारतीय वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से कोरोना को मात देने के लिए स्वदेशी वैक्सीन खोज ली गई है। जिसे लोगों को निःशुल्क देने की सरकार की योजना है। कार्यक्रम को बीडीओ नील कमल, मनोज प्रसाद, आदि ने भी संबोधित किया। संचालन बबलू शर्मा ने किया। इस मौके पर समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहायक निदेशक गंगा कांत ठाकुर, एलिम्को के राहुल देव शर्मा, एस के अग्रवाल, पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, मकेश्वर सिंह, शिवाजी सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, नागेन्द्र शुक्ला, जय किशोर सिंह, रामायण तिवारी, भरत मांझी, निर्मल पांडेय, दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा