थानाध्यक्षों के साथ पुलिस निरीक्षक ने की मासिक अपराध गोष्ठी
एकमा (सारण)। दैनिक कार्यों के निष्पादन व कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। यह बात एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह ने थानाध्यक्षों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से दैनिक कार्यों व लंबित आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्षों को नियमित गश्ती करने, वाहनों की जांच करने, वारंटियों व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सार्वजनिक संस्थाओं की जांच व निगरानी, शराबियों व शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर कठोर दंडनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक आम जनता से मित्रवत संबंध बनाकर क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों की अद्यतन जानकारी रखने की सलाह दी।मासिक अपराध गोष्ठी में गोष्ठी में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, मांझी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी व जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा