उच्च विद्यालय को फ्लस टू तक अपग्रेड करने की मांग
एकमा/सारण (वीरेंद्र कुमार यादव)। मांझी इलाके के बलेसरा पंचायत में स्थित आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा को कक्षा 10+2 तक अपग्रेड करने को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी से बिहार प्रदेश के वरिष्ठ राजद नेता व समाजसेवी अभय गोस्वामी ने मांग की है। इस संबंध में एक बयान जारी कर श्री गोस्वामी ने कहा है कि लगभग चार पंचायत के विभिन्न गांवों के छात्र-छात्राओं को जैतपुर-दाउदपुर स्थित नन्दलाल सिह कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढाई करने के लिए साईकिल चलाकर जाना पड़ता है। जिसमें उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए बिहार सरकार, शिक्षा मंत्री व संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा को 10+2 कक्षा तक अपग्रेड कराने की दिशा में शीघ्र पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर स्थानीय समाजसेवी व नागरिकों द्वारा विवश होकर चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद अवकाश प्राप्त शिक्षक सत्यदेव प्रसाद, डॉ. रामजी प्रसाद, कामरेड चन्द्रमा राय, शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि, मोहम्मद अहमद अली, अनिल राय, राजेन्द्र गिरि, रजनीश राय, सुरेश राम, राजू गिरि, उमेश प्रसाद, रमेश सिंह आदि ने भी उक्त हाईस्कूल को इंटरमीडिएट कक्षा तक उत्क्रमित करने की मांग की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा