राॅक स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मलिकपुरा ने अरना को हराया
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बाबू के छपिया गांव में आयोजित राॅक स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मलिकपुरा ने अरना पर शानदार जीत दर्ज किया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक व समाजसेवी संतोष सिंह ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच की शुरुआत सिवान जिले के मलिकपुरा और सारण जिले के अरना गांव की टीम के बीच हुआ। खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि ने टास कराकर किया जिसमें मलिकपुरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 207 रनों का लक्ष्य रखा जिसका जबाबी पारी खेलते हुए अरना महज 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मलिकपुरा ने मैच पर शानदार कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच में पुरस्कार के रूप में रूम हीटर विजेता टीम के जैकी को दिया गया। मौके पर उद्घाटनकर्ता संतोष सिंह ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है खेल में जात पात एक बराबर हो जाता है।आप सभी खेल से अपने जीवन में रोजगार का साधन उपलब्ध कराते हुए मशरक का नाम रौशन करें। मैच आयोजनकर्ता में रजनीकांत कुमार,सिटू कुमार,बिटू कुमार,चिटू कुमार समेत दर्जनों युवक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा