कोचिंग संचालक को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस को दिया आवेदन
पवन कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला कोचिंग संचालक एसोसिएशन के महासचिव तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बजरंग नगर स्टेट कंपटीशन प्वाइंट कोचिंग के संचालक प्रभात सिंह को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर कॉल करके बुधवार को जान से मारने की धमकी दी गयी । इस संबंध में कोचिंग संचालक ने भगवान बाजार थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे उसके मोबाइल पर कॉल किया गया और कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके नंबर को ब्लॉक करने के बाद फिर दूसरे नंबर से कॉल किया गया। दूसरे नंबर को भी ब्लॉक लिस्ट में डाले जाने के बाद तीसरे नंबर से कॉल करके गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई।इस घटना के कारण कोचिंग संचालक में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है । जान से मारने की धमकी देने के कारण हो का पता नहीं चला है। धमकी देने वाले के बारे में भी ज्ञात नहीं हो सका है।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा