बसडिला– कुमना पथ के ठेकेदार पर कार्रवाई को लेकर अनशन पर बैठे मांझी विधायक एवं माकपा नेता डा.सत्येंद्र यादव
अखिलेश कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बसडिला- कुमना पथ के ठेकेदार पर कार्रवाई को लेकर अनशन पर बैठे मांझी विधायक एवं माकपा नेता डा.सत्येंद्र यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद का संरक्षण ठेकेदार को मिल रहा है। जिसके कारण ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सड़क निर्माण में लूट के खिलाफ मांझी की जनता है।यह गरीब का पैसा है। गरीबों के पैसे की लूट की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। माकपा कार्यकर्ता अनवल बाजार पर विधायक डा.सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठे थे।बाद में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार के सड़क निर्माण का एकरारनामा रद्द करने की अनुशंसा का पत्र थमाने का बाद अनशन समाप्त हुआ। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार का एकरारनामा रद्द नहीं हुआ तो दुबारा अनशन पर बैठा जाएगा। विधायक ने कहा कि पूरे मांझी विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में धांधली करने वाले ठेकेदार चेत जाए। मांझी में चल रहे विकास योजनाओं की जांच टीम गठित कर की जाएगी। अनशन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। मौके पर बटेश्वर कुशवाहा, बच्चा यादव,दलन यादव,राजू साह,योगेंद्र यादव, रामनाथ राम,बजरंग यादव, छठ्ठू सिंह, शुकदेव मुखिया, कन्हैया मांझी सहित अन्य मौजूद थे। संचालन पूर्व शिक्षक केदारनाथ शर्मा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा