कार्य के प्रति समर्पित भावना के लिए सब इंस्पेक्टर अरुणंजय कुमार को मिला प्रशंसा पत्र
मढौरा (सारण)- : मढौरा थाना में पदस्थापित दारोगा अरुणंजय कुमार को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के मद्देनजर मढौरा थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस संदीप सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया है। साथ ही श्री कुमार के कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस ने अपने पत्र में कहा है कि हाल के दिनों में श्री कुमार ने समर्पण की भावना से जो कार्य किया है निश्चित रूप से उनके कार्य टीम के लिए मूल्यवान है । उन्होंने लिखा है कि आप इस कर्तव्य और कड़ी मेहनत को बनाए रखें और अपने कर्तव्य को निभाने के लिए जोश और जुनून के साथ कार्य करते रहेंगे। साथ ही अपने सहयोगी कर्मी के अच्छे कार्य पर प्रशंसा पत्र जारी कर प्रशिक्षु आईपीएस का पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाने का एक सफल प्रयास माना जा रहा है। इस प्रशंसा पत्र पाने से अरुनजय कुमार के सहकर्मियों में खुशी की लहर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा