सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का हुआ आयोजन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वीआईपी के नेता बीरेंद्र कुमार ओझा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।एलिम्को कानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित शिविर में 124 चयनित दिव्यांग लाभार्थियों के बीच 10 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 169 सहायक यंत्र का वितरण किया गया।जिसमें ट्राइसाइकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, सी.पी चेयर, वाकिंग स्टिक आदि सामग्री शामिल थे। इस दौरान सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में समाज के वंचित वर्ग के लोग भी सम्मान पूर्वक जीवन निर्वाहन कर सके।इसको लेकर सरकार कृतसंकल्पित है। ट्राइसाइकिल एवं अन्य सामग्री को प्राप्त कर दिव्यांगजन आत्मनिर्भर होंगे और अपने रोजमर्रा के कार्यो को सहूलियत के साथ निबटारा कर सकेंगे।इस दौरान सांसद द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया गया। साथ ही उज्जवला योजना एवं खेतों की पटवन के लिये किसानों को सस्ती दर पर मिलने वाली बिजली की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।समारोह की अध्यक्षता बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मंजूषा ओझा द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा नेता अजित सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,वीआईपी नेता बीरेन्द्र कुमार ओझा, शशिभूषण सिंह एलिम्को के सहायक प्रबंधक शिव कुमार अग्रवाल आदि थे।मौके पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद,पिंकू सिग्रीवाल,रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए.पी गुप्ता, उपप्रमुख संजय राम प्रमोद सिंह भुवर सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में सहायक उपकरण प्राप्त कर दिव्यांगजन एवं उनके परिजन काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा