रिविलगंज में अज्ञात चोरों ने फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, प्रशासन मौन
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०15 में बुधवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक बार फिर घटना को अंजाम देते हुए प्रशासन को चुनौती दे डाली मालूम हो कि रिविलगंज प्रखंड में अज्ञात चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना आए दिन सामने आ रही है। स्थानीय प्रशास की लाख कोशिश के बावजूद भी अज्ञात चोर गिरोह अभी तक प्रशासन के गिरफ्त से बाहर हैं। रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नं०15 गोदना मोड़ निवासी बालगोबिन्द चौधरी के घर बुधवार को देर रात्रि अज्ञात चोरों ने नकद राशि सहित लाखों के आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। घटना के सम्बंध में पीड़ित बालगोबिन्द चौधरी ने बताया कि रात में घर के सभी लोग सोए हुए थे तभी चोर छत के सहारे नीचे आ गए और घर के अंदर घुसकर जिस कमरे में हम सभी सोए हुए थे चोरों ने बाहर से उस कमरे को बंद कर दिया जब सुबह हुई तो हम लोग उठे तो कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था तभी चिल्लाने लगे आस पास के लोगों ने चिल्लाने की आवाज़ सुनी मौके पहुंचे लोगों के सहयोग से दरवाजे को खोला गया जब दूसरे कमरे की तरफ नजर पड़ी तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और कमरे में रखे अलमीरा व बक्से का ताला थोड़ा हुआ है अज्ञात चोरों ने अलमीरा व बक्से के ताला तोड़कर उसमें रखे नकद राशि 10 हजार रुपये सहित सोने का झुमका, कान का बाली, कान का टाप्स, सोने की नथुनी, पायल, नथिया, अंगूठी, सोने की चैन आदि लेकर फरार हो गए।पीड़ित द्वारा रिविलगंज थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण