दिघवारा–शेरपुर सिक्स लेन पुल के निर्माण को ले एनएचआई कि टीम ने किया दिघवारा का दौरा
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल के निर्माण को लेकर गुरुवार को एनएचआई कि टीम ने दिघवारा का दौरा किया। इस अवसर पर टीम के लोगो ने पिछले दिनों गजट में प्रकाशित सिक्स लेन पुल के भूमि अधिग्रहण से संबंधित क्षेत्र दिघवारा फोरलेन से झाझिया डगर होते हुए गुप्तेश्वर नाथ रोड का भी जायजा लिया।
टीम के लोगो ने बातचीत के दरम्यान बताया कि सिक्स लेन पुल का निर्माण भारत सरकार द्वारा प्रकाशित गजट के अनुसार ही होगा। लेकिन साथ ही अगर प्रकाशित गजट में जमीन की किस्म को लेकर किसी भू स्वामी को आपत्ति है तो उसका समाधान अवश्य ही किया जाएगा। पुल के मार्ग परिवर्तन के बारे में पूछे जाने पर टीम के सदस्यों ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा निजी कारणों से पुल के एलीमेन्ट को परिवर्तित करने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर टीम के सदस्यों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कई बार किया जा चुका है। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने पुल निर्माण को लेकर अपनी जमीन देने की बात सहर्ष स्वीकार किया है। इसलिए पुल का निर्माण गजट प्रकाशन के अनुसार झाझिया डगर मार्ग होते हुए ही किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएचएआई टीम के सदस्यों ने भूस्वामियों से बातचीत भी किया, जिसमे लोगो दिघवारा के विकास हेतु ने पुल निर्माण में अपनी जमीन स्वेच्छा से देने की बात कही। बकौल भूस्वामी इस पुल के निर्माण से दिघवारा क्षेत्र में विकास की एक नई लकीर खिंची जाएगी और इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। मौके पर भूस्वामी अनुज प्रतीक, पंकज कुमार, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह आदि लोगो टीम के सदस्यों से मिलकर अपनी बात रखी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी