काेरोना लॉकडाउन में गरीबों के घर-घर पहुंचाया जा रहा भोजन
मांझी(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी 21 दिन की लॉक डाउन की अवधि में सैकड़ों गरीबों को घर-घर अटल भोजनालय में बना खाना पहुंचाया जा रहा है। जिले के कोपा गांव में संचालित अटल भोजनालय के संचालक व भाजपा नेता हेमनारायण सिंह ने बताया कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के समाजसेवियों के सहयोग से पिछले नौ दिनों से यह अभियान चला रहे हैं। मांझी विधान सभा के भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि भूखे गरीबों के लिए बिना मजदूरी के श्रमदान कर खाना तैयार करने वाले हलवाइयों तथा गरीबों की झोंपड़ी तक खाना पहुंचाने वाले लगभग चार दर्जन सच्चे समाजसेवियों की बदौलत ही इस महा अभियान का सफल संचालन सम्भव हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास के लगभग दस पंचायतों में प्रतिदिन सुबह शाम चावल दाल सब्जी अथवा पूड़ी सब्जी के पैकेट लगभग एक हजार गरीबों के घर घर पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के घर तक खाना पहुंचाने में दिल को काफी सुकून मिल रहा है। उनके कई शुभचिंतक उनके इस अभियान में उनका सहयोग भी कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा