पटेढा में एटीएम से हेरा फेरी कर पैसा निकालने में दो चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल , एक हुआ फरार
नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर स्थित इंडिकेस बैक के एटीएम से गुरुवार के दिन हेरा फेरी कर रुपये निकालने के दौरान ग्रामीणों ने दो चोरो को पकड़ , पिटाई कर खैरा थाना पुलिस को सौप दिया।उक्त गिरफ्तार व्यक्ति टाउन थाना क्षेत्र के सलेमपुर मुहल्ला के 24 वर्षीय साजिद खां तथा दूसरा साहेबगंज के 23 वर्षीय राज प्रसाद तथा भागने वाले का नाम प्रीतम जो म्युनिस्पल चौक बताया जाता है।मिली सूचनानुसार पटेढा गांव निवासी संतोष कुमार पटेढा इंडिकेस एटीएम से पैसा निकालने आये थे।जिसके पीछे तीन युवक और लाइन में पैसा निकालने के नियत से खड़े थे।उसके बाद पैसा निकाल कर घर चले गए। घर जाने के बाद उनके नम्बर पर पैसे निकासी की मैसेज आने लगी।तुरन्त एटीएम पर पहुँचकर देखे तो तीनों पैसे की निकासी कर रहे थे।पूछने पर आना कानी करने लगे।घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पहुँचकर मौके से एक पल्सर बाइक,18 हजार रुपया व एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड जप्त कर दोनों आरोपी का गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।बताते चले कि इस मामले की प्राथमिकी पटेढा गांव निवासी संतोष कुमार राय ने की है।इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही फरार व्यक्ति की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा