सोनौली पश्चिम टोला मुख्य सड़क से मस्जिद तक समाजसेवी ने कराया मिट्टीकरण
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के सोनौली गांव में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीण सड़को की दुर्दशा ने लोगो का चलना दूभर कर दिया । ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी जब प्रशासन एवं प्रतिनिधियों की नींद नही खुली तो स्थानीय समाजसेवी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने निजी प्रयास से जनहित सेवा भाव के तहत गुरुवार को सड़क पर मिट्टीकरण शुरू कराया। ग्रामीणों के अनुसार सोनौली पश्चिम टोला मुख्य सड़क से मस्जिद तक जाने वाली सड़क इतनी जर्जर एवं कीचड़ से लबालब है जिसपर पैदल चलना भी मुश्किल था। आने जाने के दौरान लोग रोज गिर रहे थे । हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ऐसे में समाजसेवी द्वारा सड़क का जीर्णोद्धार निजी कोष से कराते देख प्रबुद्ध ग्रामीणों का समूह भी आगे बढ़ हाथ बंटाया। जिसमे डॉ इब्राहिम खा, इरशाद खा सहित अन्य ने सराहनीय सहयोग किया । समाजसेवी चुन्नू बाबू ने कहा कि सोनौली के अलावे आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं के सहयोग के साथ ऐसे कार्य कराया जाएगा। बताते चले कि इसके पूर्व इस टीम ने कोरोनाकाल से लेकर कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं कम्बल का वितरण लगातार कर समाज मे एक मिसाल कायम किया है । जिसकी लोग खुलकर प्रशंसा कर रहे है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा