हंसराजपुर ने घुरापाली को संघर्षपूर्ण में 3 – 2 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीता
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। सोनौली गांव में आयोजित ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हंसराजपुर की टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद 3 – 2 के अंतर से जीत दर्ज की। रेफरी अभिषेक कुमार सिंह के अनुसार टॉस जीतकर हंसराजपुर ने अटैक ले अपने खेल रणनीति को आगे बढाते हुए हमेशा विपक्षी घुरापाली टीम पर हावी रहा। गुरुवार के दोपहर बाद सोनौली प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान में हंसराजपुर टीम के खिलाड़ी एवं समर्थकों ने जीत के खुशी को पटाखे फोड़ कर इजहार किया। मैच के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा ने मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के खिलाड़ियो एवं तकनीकी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की । मुख्य अतिथि द्वय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली में रहना सीखाता है खेल स्वास्थ्य और इम्युनिटी पावर के साथ अब रोजगारपरक भी हो गया है ।मौके पर दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे। जानकारी हो कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पिछले सप्ताह बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने किया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा