बिजली चोरी के खिलाफ जेई ने चलाया अभियान, आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
- जेई गौतम कुमार ने थाने में केस दर्ज कराकर तीन लाख रूपये का लगाया जुर्माना
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। गुरुवार को बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार के द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत के वंशी छपरा गांव में बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में एक ही गांव के आठ ग्रामीणों को चोरी से बिजली जलाते हुए पाया गया। जेई श्री कुमार के अनुसार सभी आठ आरोपियों के विरुद्ध रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लगभग तीन लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। रसूलपुर थाने में दर्ज एफआईआर में ग्रामीण मनोज सिंह, रामसूरत यादव, अरूण कुमार सिंह, विनोद सिंह, शशिकांत सिंह, रामपुकार सिंह, चुनचुन सिंह व ललन सिंह को चोरी से बिजली जलाने में जेई द्वारा आरोपित बनाया गया है। बताया गया है कि प्रति आरोपितों पर 20 हजार से लेकर करीब 70 हजार रूपये तक बिजली विभाग के राजस्व की हानि के आरोप में जुर्माना लगाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा