तरैया को सारण जिले का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाना लक्ष्य: जनक सिंह
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र में धीमे हुए विकास के पहिए को पुनः वांछित गति में लानै बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना है और क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात एक कर के मेरा अथक प्रयास सदैव जारी रहेगा एवं तरैया विधानसभा क्षेत्र को सारण जिले के मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना सदैव से मेरा लक्ष्य रहा है और आगे भी रहेगा। उक्त बातें तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से तरैया विधानसभा क्षेत्र के आधारभूत संरचनाओं को काफी क्षति पहुंची है एवं भारी संख्या में पुल पुलिया एवं सड़कों को क्षति पहुंची है जिनके मरम्मत का कार्य लगातार जारी है साथ ही नए कार्यों को भी युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक सड़क संपर्क से छूटे हुए ग्रामीण बसावटों एवं दो सड़कों को आपस में जोड़ने के लिए संपर्क पथों के निर्माण के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए बाईपास जैसी सड़कों के निर्माण के लिए सुलभ संपर्कता पथ योजना के तहत सड़कों का निर्माण करने की बहुत बड़ी योजना है एवं इससे हम क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्लों को सड़क संपर्क के साथ जोड़ सकेंगे। अभी तक सड़क संपर्क नहीं पहुंचे मोहल्लों के संबंध में क्षेत्र के लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं भी आवश्यकता महसूस हो कि यहां पर सड़क का निर्माण होना चाहिए तो उसके लिए आप हमें यथाशीघ्र सुझाव दें एवं उस पर विचार करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही ऐसे कार्यों के बीच में पड़ने वाले निजी जमीन के मालिकों को उनके जमीन का उचित मुआवजा भी प्राप्त होगा एवं इस प्रकार क्षेत्र के सभी मोहल्ले सड़क संपर्क से जुड़ जाएंगे। वहीं पानापुर सतजोरा मुख्य पथ के विषय में उन्होंने बताया कि यह पथ निर्माण की प्रक्रिया में था उसी दौरान बाढ़ की वजह से काफी क्षति पहुंची है इस कारण इस कार्य को रिवाइज्ड ऐस्टीमेट के लिए भेजा गया है साथ ही पानापुर महमदपुर मुख्य पथ भी अभी टेंडर की प्रक्रिया में है एवं शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा