जाप प्रदेश सचिव बनने पर संजय सिंह का युवा संवाद
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार सिंह को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद क्षेत्र भर के उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। रविवार को तरैया स्थित अपने कार्यालय पर श्री सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए युवाओं ने भाग लिया एवं श्री सिंह के प्रदेश सचिव बनने की खुशी मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के परिणाम जो आया सो आया लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा सक्रिय हूं और इसके लिए मैंने कई योजनाएं बनाई हैं और उन योजनाओं में सहयोग लेने के लिए शीघ्र ही स्थानीय विधायक जनक सिंह से भी मिलूंगा एवं उनका सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करूंगा और मैं आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता हूं की तरैया के युवाओं के विकास एवं रोजगार के लिए लाए गए प्रस्ताव पर मुझे स्थानीय विधायक का सहयोग जरूर प्राप्त होगा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के सारण जिला अध्यक्ष बासु विकास ने अपने संबोधन में कहा कि जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता कभी भी हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ता या तो जीता है नहीं तो सीखता है और विगत चुनाव में हमने काफी कुछ सीखा है जिससे आगे का रास्ता समझ में आने लगा है और हम तरैया के विकास के लिए एक सटीक रोड मैप बनाकर चल रहे हैं। मौके पर रितेश यादव, मधुसूदन कुमार, अनिल मल्होत्रा, सत्या सिंह, रोहित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी