आमडाढी व हुस्सेपुर पंचायत में जनजागृति मार्च का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सारण जिला किसान कौसिल की एकमा प्रखंड इकाई की ओर से आमडाढी एवं हुस्सेपुर पंचायत में जनजागृति मार्च किया गया। इस आयोजन के माध्यम से दिल्ली में संघर्षरत किसानों के आंदोलन का समर्थन में किया गया। इस मार्च का नेतृत्व किसान सभा के राज्य के संयुक्त सचिव अरूण कुमार व रविन्द्रनाथ गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस आयोजन में राम अयोध्या साह, हीरा राम, जयराम दास, दारा साह, राम गति यादव, छात्र नेता निरंजन बाड़ी, राहुल साह आदि ने शामिल थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम