आमडाढी व हुस्सेपुर पंचायत में जनजागृति मार्च का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सारण जिला किसान कौसिल की एकमा प्रखंड इकाई की ओर से आमडाढी एवं हुस्सेपुर पंचायत में जनजागृति मार्च किया गया। इस आयोजन के माध्यम से दिल्ली में संघर्षरत किसानों के आंदोलन का समर्थन में किया गया। इस मार्च का नेतृत्व किसान सभा के राज्य के संयुक्त सचिव अरूण कुमार व रविन्द्रनाथ गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस आयोजन में राम अयोध्या साह, हीरा राम, जयराम दास, दारा साह, राम गति यादव, छात्र नेता निरंजन बाड़ी, राहुल साह आदि ने शामिल थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि