माँझी के बलिया मोड़ से लग्जरी कार में शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। माँझी थाना पुलिस ने रविवार को माँझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से एक लग्जरी कार में शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया तस्कर पटना जिले के कंकड़बाग निवासी लखन प्रसाद का पुत्र राजन कुमार बताया जाता है। तस्कर ऊंचे दामों पर बिक्री के लिए उतर प्रदेश से ज्याप्रभा सेतु के रास्ते बिहार में पटना के लिये शराब की खेप लेकर जा रहा था। इस दौरान माँझी पुलिस द्वारा माँझी के बलिया पर मोड़ चल रहे सधन वाहन चेकिंग में बलिया की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। जाँच कर रहे पदाधिकारी द्वारा कार के समीप जा कर जाँच किया गया तो कार के अंदर विभिन्न तरह के शराब की बोतल पाये गये। वही चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त शराब की मात्रा 175 लीटर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि माँझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर ज्याप्रभा सेतु के रास्ते शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर माँझी थाना अंतर्गत बलिया मोड़ चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। चालक सह तस्कर को हिरासत में लेने के बाद जब कार की जांच की गई तो उसमें छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी