प्रदेशों में फसे तरैया के मजदूरों के खाते में भेजा सहायता राशि: मुंद्रिका प्रसाद राय
तरैया(सारण)। कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन है।जिसमें तरैया के हजारों मजदूर अपनी रोजी-रोटी के तलाश में अन्य राज्यों में फँसे हुए है। इस संकट की घड़ी में देहारी मजदूरों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात है। ऐसे में तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय खुलकर आगे आये है और हर पीड़ित का फरियाद सुन रहे है।विधायक ने अब तक हजारों मजदूरों के खाते में अपने निजी कोष से लगभग 10 लाख रुपये भेज चुके है। विधायक के निजी सचिव अशोक राय ने बताया कि दिल्ली के नरेला एवं फरीदाबाद, पंजाब, शिमला, कोलकत्ता, गुजरात जैसे राज्यों में तरैया विधान सभा क्षेत्र किसी भी गांव से फरियादियों की जानकारी होने पर उनकी मदद की जा रही है। जिसमें गण्डार, गुणराजपुर, इसुआपुर, पानापुर के टोटाहा एवं लगुनी जैसे अन्य गाँवो के हजारों मजदूर फँसे हुए है। इस विकट घड़ी में जो भी विधायक के मोबाइल पर फोन कर अपनी समस्या बता रहे है। विधायक उसके खाते में जरूरत के अनुसार भोजन के लिए दो-चार हजार रुपये भेज रहे है।विधायक के कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र के वैसे लोगो की जानकारी दे रहे है जो प्रदेशो में फंसे है। विधायक ने कहा कि हमारे विधान सभा क्षेत्र का कोई भी मजदूर प्रदेशो में भूखा नही रहे इसलिए ऐसे पहल किया जा रहा है। विधायक के इस सराहनीय कार्य की ग्रामीण काफी प्रशंशा कर रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी