जन वितरण प्रणाली के माध्यम से 5 किलोग्राम अतिरिक्ति चावल का मुफ्त वितरण किया जाएगा – जिलाधिकारी
छपरा (सारण)- कोरोना से उत्पन्न वैष्विक महामारी के कारण घोषित लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकताप्राप्त गृहस्थी एवं अन्तयोदय परिवारों के प्रत्येक लाभुक को माह अप्रैल एवं माह मई के 5 किलोग्राम मुफ्त चावल का वितरण कराने का निदेष जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में लक्षित जन वितरण अंतर्गत कुल 2825418 लाभुकों के लिए 141270.90 क्वींटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी डीलर जन वितरण प्रणाली की दूकान प्रत्येक दिन प्रातः 07ः00 बजे से लेकर 04ः00 बजेे संध्या तक खुला रख कर खाद्यान्न का वितरण करना सुनिष्चित करेंगे। डीलर खाद्यान्न वितरण के लिए टोकन की व्यवस्था अपना कर टोकन के अनुसार सामाजिक दूरी को मेंटेन कराते हुए खाद्यान्न वितरण करेंगे। वही उनकें द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेष दिया गया है कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराने हेतु पंचायतवार पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर पूरी पारदर्षिता के साथ वितरण सुनिष्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी यह भी सुनिष्चित करेंगे कि बिहार राज्य खाद्य निगम कें गोदाम पर या किसी डीलक के यहाँ सरकारी खाद्यान्न से लदी हुई वाहन खड़ी ना रहे। प्रतिदिन खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण नियमानुसार कराकर वाहन खाली कराया जाय। इन कार्यो में संलग्न गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता एवं डीलर के स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी ने कहा है कि राशन कार्डधारी को अनुमान्य खाद्यान्न की मात्रा से कम मात्रा न दी जाय और न हीं निर्धारित दर से अधिक कीमत ली जाय। खाद्यान्न का वितरण पंचायत एवं वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता समिति की देखरेख में करायी जाय।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा