14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने को ले दर्जनों गांव में दीपावली मनाएंगे अंबेडकर प्रेमी
छपरा (सारण)। जिले में आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले डॉ. अंबेडकर की जयंती को धुमधाम से मनाने को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इसबार जयंती का स्वरूप कुछ अलग ही होगा। इसकी जानकारी देते हुए अंबेडकर रविदास संघ के नेता सह अधिवक्ता रामराज राम ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल एवं सदर प्रखंड के रामपुरवा डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाम सात बजे जिले के दर्जनों गांवों में अंबेडकरवादियों द्वारा बाबा साहब के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीपक एवं मोमबती जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के कारण बैंठक नहीं कर दूरभाष पर हीं सभी अंबेडकरवादियों से दीपोत्सव मनाने को लेकर तैयारी करने का विमर्श शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के त्याग, बलिदान के कारण संविधान के माध्यम से दलित, पिछड़ा, शोषित समाज में धीरे-धीरे समानता का प्रकाश फैल रहा है। बाबा साहब में महिलाओं एवं पुरूषों को शिक्षा, समानता एवं आरक्षण का अधिकार देकर प्रकाशित किया है। जिनके याद में आगामी 14 अप्रैल को दर्जनों अनुसूचित जाति-जनजाति गांव अंबेडकर अनुयायियों के द्वारा दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। ताकि समाज में जागरूकता आ सके। अधिवक्ता श्री राम ने बताया कि तेनुआ गांव में प्यारचंद राम, मुसहरी में रिटायर्ड सीओ राम सकल राम जमूना गांव में रामलाल राम, उतम राम, केवल राम, रामपुरवा में महेश राम, सुमेर राम, चनचौरा में बबन राम मुखिया, डूमरिया में अमर कुमार, सुदेश राम, लोहरा गांव में बुद्धन राम, गड़खा प्रखंड के रामगढ़ा महादलित बस्त में ललन राम, मिर्जाप ुर में किशोर राम उत्तर कदना गांव में मनोहर राम की अध्यक्षता में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर गांव में अपने-अपने घरों में शाम सात बजे बाबा साहब के सम्मान में दीया एवं मोमबती जलाकर दीपोत्सव का मनाया जाएगा। ताकि बाबा साहब के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक आजादी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण