लीग मैच के फाइनल में रामपुर ने रघुनाथपुर को हराया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रसुलपुर (सारण)। बाबा महेंद्र नाथ की पावन धरती बलिया कोठी के खेल मैदान के प्रांगण में रघुनाथ पुर और रामपुर सिसवन के बीच लीग मैच का आखिरी क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जितने के बाद रघुनाथपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चौदह ओवर में बहत्तर रन बनाकर सिमट गई।जिसके जबाब में रामपुर सिसवन की टीम ने मात्र छह ओवर में तिहत्तर रन बनाकर जीत हासिल कर ली।मैन ऑफ मैच राजा कुमार को दिया गया।मैच के आयोजनकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान आठ टीम खेल रही है।इस आठ टीम में जो टीम फाइनल में पहुँचेगी उनमे से विजेता टीम को बत्तीस हजार और उप विजेता टीम को सोलह हजार पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।इस मैच का फाइनल मैच पच्चीस जनवरी को खेला जाएगा।इस मैच का उद्घाटन मुन्ना शाही, विकास सिंह और भीम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि इस प्रकार खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है।इस मौके पर मुकेश साह, अरविंद साह, विजय ठाकुर , सोनू साह, बम बाबा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा