पानापुर में सेविका सहायिका चयन हेतु विशेष आमसभा की तिथि का हुआ निर्धारण
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड में आगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली को लेकर 13 से 25 जनवरी के बीच विशेष आमसभा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पंचायतवार तिथि का निर्धारित कर दी गई है जिसके तहत 13 जनवरी को कोंध पंचायत के दो केंद्रो पर सेविका सहायिका बहाली को लेकर विशेष आम सभा उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं माई स्थान रामपुररुद्र के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 18 जनवरी को भोरहां पंचायत के क्वार्टर बाजार भोरहां एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां के प्रांगण में ग्राम सभा आयोजित होगा। 19 जनवरी को धेनुकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनी शिव मंदिर धेनुकी बाजार तथा सामुदायिक भवन धेनुकी। 20 जनवरी को चकियां पंचायत के उत्क्रमित माध्य विद्यालय चकिया एवं प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर। 21 जनवरी को सतजोरा पंचायत के मईया स्थान खरवट टोला एवं टोटहां जगतपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेथौरा। 22 जनवरी को बसहिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बसहिया, हनुमान मंदिर बसहिया तथा ब्रह्मस्थान मड़वा। 23 जनवरी को बेलौर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिंगाही एवं रसौली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसौली तुरहा टोला तथा 25 जनवरी को बेलौर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पीपरा सिंगाही में प्रांगण में विशेष आमसभा आयोजित किया जाएगा।पूर्व में इन सभी जगहो पर बहाली प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर दो बार आम सभा आयोजित किया जा चूका है लेकिन विभिन्न कारणों से बहाली प्रक्रिया आधूरी रह गई है एक बार फिर से बहाली प्रक्रिया पूर्ण कराने को लेकर शिड्यूल जारी किया गया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण