सतजोड़ा बाजार के ज्वैलरी सह बर्तन दुकान का शटर काट लाखो की चोरी
- बार बार चोरी की घटना से आजिज दुकानदारों ने लगाये पुलिस मुर्दाबाद के नारे
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। रविवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित एक ज्वैलरी सह बर्तन दुकान का शटर काट लाखो रुपये मूल्य के आभूषण एवं बर्तन की चोरी कर ली। पीड़ित दुकान मालिक फतेहपुर गांव निवासी धीरज कुमार यादव को इस चोरी का पता सोमवार की सुबह लगी जब दुकान के टूटे शटर को देख बाजार के दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही बाजार के दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित दुकानदारों ने लखनपुर बंगराघट पुल पथ को बांस बल्ले घेरकर जाम कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँची जहां उन्हें दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित दुकानदार पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे एवं वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग कर रहे थे। दुकानदारों का आरोप था कि 23 सितंबर की रात भी चोरों ने बाजार के दो दुकानों में चोरी की थी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद थी। स्थानीय पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध करायी गयी थी लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ खास नही कर पायी। मालूम हो कि 23 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने दुबौली निवासी लालबाबू गिरी के किराना दुकान एवं करचोलिया निवासी राजू कुमार पंडित के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ लाखो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी।इस बीच सड़क जाम की सूचना पाकर मशरक इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह सतजोड़ा बाजार पहुँचे एवं दुकानदारों तथा जनप्रतिनिधियों से बात कर सड़क जाम समाप्त कराया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की मांग पर सतजोड़ा बाजार पर एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी