पानापुर में महिला पर्यवेक्षिका ने की सेक्टर आधारित बैठक
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। सोमवार को थानाक्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहाॅ में महिला पर्यवेक्षिका शीला कुमारी ने सेक्टर पाँच की बैठक की। जिसमें भोरहाँ, कोन्ध तथा महम्मदपुर पंचायत के दर्जनों सेविकाओं ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित सेविकाओं को पर्यवेक्षिका ने बताया कि कन्या उत्थान के फार्म को अब ऑनलाइन भरना है। इसके लिए आवश्यक दास्तवेज जैसे कन्या का जन्म प्रमाणपत्र, अभिभावक का आधार, माता का खाता संख्या आदि की सहायता से फार्म भरना है।इसके आलावे मातृत्व वंदन योजना, ओटीपी के जरिये टीएचआर वितरण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर राजकुमारी देवी, राजकुमारी, लालती कुमारी, मंजू कुमारी, चिंता देवी, सुप्रिया गुप्ता, पुष्पा देवी, बिभा देवी, बबिता देवी, ममता कुमारी, निर्मला कुमारी सहित दर्जनों सेविका उपस्थित थें ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी