सूरत से घर वापसी को चला छपरा से हुआ गायब, परिजन चिंतित
दाउदपुर/मांझी (सारण)। गुजरात के सूरत से घर वापसी को चले एक व्यक्ति छपरा से घर लौटने क्रम गायब हो गया। जिसको लेकर परिजन ने भगवान बाजार थाना में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिन टोलिया गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्ण प्रसाद बिन की है। परिजनों ने बताया कि बेटी आरती को पति के पास सूरत छोड़कर विगत सात जनवरी को घर वापसी के लिए ताप्ती गंगा एक्प्रेस ट्रेन से आठ जनवरी की शाम छपरा जंक्शन उतरे और ऑटो पकड़ कर बेटे को फोन किया किसी को मोटरसाइकिल लेकर दाउदपुर भेजो। परिजन बाइक लेकर शुक्रवार की देर शाम करीब 10 बजे तक स्थानीय बाजार पर कृष्णा के आने का इंतजार करते रहे। वे अबतक न घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने ससंकित होकर इसकी लिखित सूचना भगवान बाजार थाना में दिया जहाँ पुलिस ने सनहा दर्ज किया है। वहीं परिजनों ने बताया कि छपरा से दाउदपुर आने में किसी भी वाहन को तर्किबन 40 मिनट से एक घंटा समय लगता है। लेकिन कृष्णा का अभी तक कोई सुराग नही लगा। वहीं उनका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। जिससे परिवार में किसी बड़े अनहोनी की चिंता सताने लगी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा