विश्व मानवाधिकार सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष ने मशरूम प्रसंस्करन उद्योग स्थापित करने की मांग
दाउदपुर/मांझी (सारण)। विश्व मानवधिकार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारकेश्वर तिवारी ने मिशन न्यू इंडिया भारत नई दिल्ली के नाम एक पत्र प्रेषित करते हुए देश मे मशरूप आधारित प्रसंस्करन उद्योग स्थापित करने एवं इसके उत्पादन को बढ़ावा देने की सुझाव देते हुए मांग की है। जिसमे कहा गया है कि देश मे दिनों-दिन बढ़ती बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।जिसपर मशरूम उत्पादन को बढ़ाव देकर कुछ हद तक इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि बिहार में हमारे संस्थान द्वारा हजारों लोगो को मशरूम उत्पादन के सम्बंध में निशुल्क प्रक्षिक्षण दिया गया है।जिसमे बहुत से लोग लगे।उन्होंने सुझाव देते हुए कहा है कि देश मे बेरोजगार युवाओं को भारत सरकार द्वारा मात्र बीस हजार रुपये की अनुदान राशि दिया जाय तो इसके उत्पादन कर खुद का जीवकापर्जन कर स्वालम्बी बन सकते है।साथ ही देश के विभिन्न जिलों में इसका प्रसंस्करण व प्लांट की स्थापना कर देश के साथ-साथ विदेशों के बाजरो में भी इसे भेजा जा सकता है। जिससे देश के युवाओं को स्वरोजगार की अधिक संभावना बनेगी और देश को विदेशी मुद्रा भी प्राप्त होगी। उन्होंने अपनी मांग एवं सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए देश में एक कार्य योजना बनकर अविलम्ब इसे लागू करवाने की अपील की है।साथ ही अपने सुझाव एवं मांग को माननीय प्रधानमंत्री तक अवगत कराने की अपील की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा