कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएचसी में सभी तैयारियां पूरी, पीएचसी प्रभारी ने की बैठक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी की खबर है। मशरक में कोरोना के खतरे से जूझ रहें लोगों के लिए राहत की खबर है।सारण जिले में 6 कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र में मशरक पीएचसी को शामिल किया गया है। जहां 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा। सर्वप्रथम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 276 व्यक्ति को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। मंगलवार को होने वाले टीकाकरण का पूर्वाभ्यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षा कर्मी लिस्ट में लिखे नाम के व्यक्ति के पहचान पत्र द्वारा पुष्टि करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उसने मास्क ठीक से पहना हुआ हो। साथ ही हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज कराएं। उसके बाद उसे प्रतीक्षा कक्ष में जाने दें। प्रतीक्षा कक्ष में पहचान पत्र की जांच के बाद मोबाइल एप पर रिकार्ड भेजे और उसके बाद टीकाकरण कक्ष में जाने दें। सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करना है। एप पर सूचना के साथ ही लाभार्थी के मोबाइल पर आए मेसेज की भी पुष्टि की जानी है। साथ ही उसे 28 दिन बाद दोबारा आने के बारे में भी बताना है। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखना है। प्रखंड स्वास्थय मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश ने कहा कि बीसीपीएम आशाओं द्वारा सभी चिह्नित लाभार्थी को सत्र स्थल पर लाने व अपने क्षेत्र में कोविड से बचाव और टीके के बारे में प्रचार प्रसार करा रही हैं सभी एएनएम को अपनी अपनी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है।वही स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि जिले में 6 जगहों पर कोरोना वैक्सीन देने का सेन्टर बनाया गया है जिसमें मशरक पीएचसी का भी चयन हुआ है जहां सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है आज सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई और सबको सभी सामग्री समेत कौन कहां लगेगा इसकी जानकारी दी गई वही इमरजेंसी आने पर क्या करना है इसकी भी जानकारी दी गई। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार,रौशन आजाद, शांति कुमारी,पुनम कुमारी, रम्भा कुमारी,माधुरी कुमारी,निशा कुमारी मौजूद रहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा